MP NEWS24-लायंस ऑफ़ नागदा की स्थाई परियोजना और दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और पुनर्वास के क्षेत्र में देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित संस्था स्नेह द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 दिव्यांगों को कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किये गए।स्नेह के परियोजना अधिकारी विपल्व चौहान ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी, विशेष अतिथि ज़ोन चेयरपर्सन लायन कमलेश जायसवाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक चौहान, लायंस क्लब नागदा ग्रेटर के अध्यक्ष लायन झमक राठी, समाजसेवी रवि कांठेड और विजय पोरवाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। अतिथियों का स्वागत स्नेह के बच्चो मोहित, भूमि, सिमरन, श्रुति एवं सोनू मारू ने किया। स्वागत उद्बोधन देते हुए स्नेह संस्थापक पंकज मारू ने बताया कि भारत सरकार के दिव्यान्गजन सशक्तिकरण विभाग के स्वायत्तसाशी उपक्रम राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम नई दिल्ली के द्वारा देश भर में दिव्यांगजनों के कौशल प्रशिक्षण हेतु 17 स्वावलम्बन केन्द्रों का सञ्चालन किया जा रहा है, जिनमे विभिन्न विधाओं में उन्हें कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है, जिससे वे अपने स्वयं का कार्य शुरू कर आत्मनिर्भर बन सके। नागदा में भी स्नेह जो कि राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम का नॉलेज पाटर्नर है के माध्यम से 75 दिव्यांग जनों को सेल्फ इम्प्लोयड टेलर एवं रिटेल सेल्स असोसिएट का सफलता पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया है तथा शहर एवं आस पास के अन्य दिव्यांगजनों को भी प्रशिक्षित करने का कार्य स्नेह द्वारा निरंतर जारी है।
मुख्य अतिथि आशुतोष गोस्वामी ने कहा कि दिव्यांगजनों के समग्र पुनर्वास हेतु स्नेह द्वारा विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिव्यांगजनों तक पहुचने हेतु किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें स्वावलंबी बनाए जाने की दिशा में किये प्रयासों को आजादी के अमृत महोत्सव अवसर पर एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इस अवसर पर लायन अशोक बिसानी, सतीश बजाज, अजय गरवाल, रमेश सिलावट, चन्दनसिंह, दिनेश दसलानिया, रंजीता तंवर, पप्पू पनोला, गौरव नागर सहित स्नेह के प्रशिक्षक, प्रशिक्षणार्थी एवं स्नेह के बच्चे उपस्तिथ थे। कार्यक्रम का संचालन स्नेह के उपनिदेशक महेशचन्द्र राठौर ने किया।
Post a Comment