MP NEWS24- केसरिया हिन्दू वाहिनी युवा संगठन की ओर से मण्डी थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा व उनकी टीम का उनकी बहादुरी के कार्य को लेकर केसरिया हिन्दू वाहिनी के नगर अध्यक्ष अक्षय रावल के नेतृत्व में सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पदाधिकारीयो द्वारा थाना प्रभारी शर्मा को पुष्पहार पहनाया तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत व सम्मान किया गया। इस मौके पर ललीत वाडिया, राज शर्मा, विक्रमसिंह, विकास सिंह, शुभम चावडा, हेमन्त कार्तिक, गोलू धाकड, अंकित राजावत, सावंत आदि लोग मौजूद थे।
Post a Comment