नागदा जं.--भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक मनाया गया

MP NEWS24- दिगंबर जैन समाज द्वारा जैन आगम के 23वें तीर्थंकर 1008 भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव 4 अगस्त को मंदिर जी में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समाज अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि सर्वप्रथम प्रातः 8 बजे भगवान का अभिषेक शांति धारा एवं मोक्ष कल्याण की पूजन की गई। शांति धारा की बोली के लाभार्थी श्री पराग जैन एवं परिवार रहे। तत्पश्चात निर्वाण लाडू चढाया गया। जिसकी बोली के लाभार्थी श्री पंकज जैन एवं परिवार रहे। उक्त कार्यक्रम में समाज के सुनील जैन, पंकज जैन, प्रेमचंद शाह, रमेश जैन, नीरज जैन, पराग जैन, अशोक जैन, रितेश जैन, सौरभ सेठी, नवनीत जैन, महिला मंडल एवं बहू मंडल एवं समाज जन काफी संख्या में उपस्थित थे। इसी दिन मोक्ष सप्तमी पर कु. अनोशी अंकुर जैन, उम्र 5 वर्ष एवं कु. याशी सचिन बड़जात्या, उम्र 12 वर्ष ने 1 दिन की निर्जरा उपवास तपस्या की। दोनो बालिकाओं ने पूरे दिन अन्न, जल, फलाहार सभी का त्याग रखा। कु. अनोशी अंकुर जैन सुपौत्री श्रीमती प्रेमलता देवी जैन के मात्र 5 साल की उम्र में प्रथम निर्जरा उपवास के तप अनुमोदनार्थ चौबीसी का आयोजन श्री सुनील जैन के निवास पर रखा गया। दोनो बालिकाओं का समाजजनो द्वारा बहुमान किया गया। उपरोक्त जानकारी समाज के अध्यक्ष सुनील जैन द्वारा दी गयी।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget