MP NEWS24- सिद्धमनकामनेश्वर हनुमान डेम स्थित श्री इच्छेश्वर महादेव मंदिर का प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नागपंचमी पर स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर ब्राह्मण बटुको द्वारा रूद्री पाठ कर वैदिक रीति से भगवान शिव का रुद्राभिषेक व हवन सम्पन्न कराया गया। पंडित भुवनेश्वर शर्मा, अनिल शर्मा ने बताया नागपंचमी पर प्रतिवर्ष मंदिर का वार्षिक उत्सव मनाया जाता है। इस अवसर पर कन्याभोज व शाम को चम्बल मैया की आरती का आयोजन प्रतिवर्ष सिद्धमनकामनेश्वर भक्त मंडल द्वारा किया जाता है। इस अवसर पर निलेश मेहता व ब्रजमोहन गुप्ता दम्पति द्वारा इच्छेश्वर महादेव का अभिषेक कर हवन में आहुतिया दी गयी। पंडित भुवनेश्वर शर्मा व सिद्ध मनकामनेश्वर हनुमान भक्त मंडल द्वारा नव निर्वाचित पार्षद प्रकाश जैन का स्वागत किया गया। शाम को भव्य महाआरती व कीर्तन का आयोजन हुआ। बड़ी संख्या श्रद्धालुजन सम्मिलित हुए।
Post a Comment