नागदा जं.--कांग्रेस ने महंगाई व जीएसटी के खिलाफ विधायक गुर्जर के नेतृत्व में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया


MP NEWS24-बढती महंगाई, बेरोजगारी तथा आवश्यक वस्तुओ पर लगाई गई जीएसटी व अग्निपथ योजना को वापस लेने के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खाचरौद द्वारा विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीएम पुरूषोत्तम कुमार को सौपा गया।

विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कहा कि आज पुरे देश में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन कर रही है आज देश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। पेट्रोल, एलपीजी से लेकर दालें, कुकिंग ऑयल जैसी जरूरी चीजों की बढी कीमतों ने आम लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। प्री पैकेज्ड अनाज, आटा, शहद, दही, दुध जैसी आवश्यक वस्तुओ पर जीएसटी लगाने के कारण महंगाई और बढी है जबकि भारतीय जनता पार्टी ने वर्ष 2014 के चुनाव में महंगाई कम करने के वादे के साथ खाद्यान्न वस्तुओ, उर्वरक खाद, पेट्रोल, डीजल आदि के दाम कम करने का वादा किया था इसके विपरित महंगाई चौगुना वृद्धि हुई है कांग्रेस के शासन में उर्वरकों के दाम जैसे सुपर फास्फेट 100 रूपये बोरी और युरिया 120 रूपये बोरी में मिलता था वर्तमान में चार गुना वृद्धि कर दी गई है।
जनपद अध्यक्ष पृथ्वीराजसिंह पंवार ने कहा कि विवादास्पद, खराब कल्पना और जल्दबाजी में तैयार की गई अग्निपथ योजना जिसमें कई जोखिम है, ने न केवल सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परंपराओं और लोकाचार को नष्ट कर दिया है बल्कि लाखों बेरोजगार युवाओ की आकांक्षाओं को भी नष्ट कर दिया है। जबसे संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ है कांग्रेस पार्टी सदन के अंदर और बाहर दोनो जगह केन्द्र सर

कार की जनविरोधी नीतियों एवं रिकॉर्ड तोड बेरोजगारी के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है लेकिन सरकार द्वारा विपक्ष की कताई सुनवाई नही कर रही है और ज्वलंत समस्याओ को ध्यान में नही रखा जा रहा है।

ज्ञापन का वाचन पीसीसी सचिव अनोखीलाल सोलंकी ने किया इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द भरावा, धारासिंह सुरेल, शहर अध्यक्ष राधे जायसवाल, पूर्व नपा अध्यक्ष मोहनलाल ठन्ना, देवीलाल चन्द्रवंशी, रामलाल मुकाती, सुरेन्द्रसिंह गुर्जर, घनश्यामसिंह देवडा, अर्जुन पहलवान, ईश्वरसिंह गुर्जर, सुरेन्द्रसिंह चौहान, संजयसिंह अर्जला, सरदार पहलवान, माणकदास बैरागी, रतन आंजना, दिपेन्द्रसिंह पंवार, जितेन्द्रसिंह केशरिया, विनोद परासिया, बाबुलाल चौहान, अर्जुन गुर्जर, मुकेश मालवीय, शंकर गुर्जर, प्रवीणसिंह पंवार, सुरेन्द्रसिंह देवडा, बापूलाल डाबी, दौलतराम डिन्डोर, नरसिंह गुर्जर, शांतिलाल चौधरी, राकेश चौधरी, विनोद गुर्जर, प्रकाश पंवार, विरम गुर्जर, नारायण चौधरी, गोपाल गुर्जर, रवि शर्मा, श्रवण पटेल, विनोद धाकड, गोपाल पटेल, कमल शर्मा, संदीप चौधरी, नरसिंह सिसौदिया, भेरूसिंह गुर्जर, शरीफ पटेल आदि सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget