MP NEWS24-- 6 अगस्त महिला सशक्तिकरण एवं कौशल विकास उन्नयन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ग्रेसिम उद्योग द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने के लिए आदित्य बिडला बहुउद्देशीय प्रशिक्षण केन्द्र ग्राम बैरछा पर लेबरनेट संस्था के सहयोग से असिसटेन्ट ब्युटी थेरेपिस्ट प्रशिक्षण का शुभारंभ ग्रेसिम उद्योग के जनसंपर्क अधिकारी संजय व्यास एवं नवनिर्वाचित जनपद सदस्य प्रतिनिधि अनील शर्मा, ग्राम पंचायत झांझाखेडी, निपानिया, कलसी, बैरछा, बनवाडा, रजला, टुटियाखेडी के नवनिर्वाचित सरपंच, उपसरपंचों के आतिथ्य में किया गया।ग्रेसिम उद्योग के संजय व्यास ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रशिक्षण केन्द्र को प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की युवतियों को कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड कर आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि वे प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना व्वंय का रोजगार-स्वरोजगार प्रारंभ कर सके। जिससे क्षेत्र की महिलाओं के सशक्तिकरण को बढावा मिल सकेगा। आपने सभी प्रतिभागियों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए ग्रेसिम द्वारा संचालित असिसटेन्ट ब्युटी थेरेपिस्ट प्रशिक्षण को प्रोफेशनल तरीके से प्राप्त कर अपने जीवन में आत्मसात कर आय अर्जन की सिख देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए बचाई एवं शुभकामना प्रदान की।
ग्रेसिम सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के महाप्रबंधक सतीश भुवीर ने कहा, ग्रेसिम उद्योग के ईकाई प्रमुख के सुरेश के नेतृत्व एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर कुमारसिंह के मार्गदर्शन में ग्रेसिम सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के क्षेत्र में विकास कार्यो को करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है, इसी श्रृंखला में प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रारंभ करने के उद्देश्य एंव लेबरनेट संस्था द्वारा दिये जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में संजय व्यास द्वारा नव निर्वाचित जनपद सदस्य प्रतिनिधि एवं सरपंच एवं उपसरपंचों का पुष्पमालाओं से स्वागत कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाऐं प्रदान की तथा ग्रामीण विकास के कार्यो में ग्रेसिम सरपंचों को हर सम्भव सहयोग प्रदानक करने की बात की।
Post a Comment