MP NEWS24- शहर में एक बार फिर बदमाश सक्रिय हो चुके हैं, ऐसे में सावधानी जरूरी है। शुक्रवार को एक ज्वेलर्स दुकान पर पहुंची महिला ने कर्मचारियों को उलझाकर सोने के कान के कांटे का पत्ता ही गायब कर दिया। दुकान के मुनीम की समझदारी से महिला को कर्मचारियों ने रोक लिया। तभी पड़ोसी दुकानदार ने पहुंचकर बताया कि उसकी दुकान से भी एक जोड़ चांदी की पायजेब गायब हुई। सूचना पर मंडी पुलिस मौके पर पहुंची। थाने पर जब एसआई प्रीति कनेश ने महिला की तलाशी ली तो जेवरात मिल गए। जन्मेजय मार्ग स्थित मुन्नालाल एंड संस ज्वेलर्स दुकान के मुनीम खिमलाखेड़ी निवासी दशरथसिंह ने पुलिस को बताया शुक्रवार को उनकी दुकान पर पलसोड़ा निवासी कमलाबाई पति रमेश पहुंची थी। महिला ने सोने के कांटे का पत्ता देखने के लिए लिया था, जिसमें लगभग 10-12 कांटे थे। कुछ देर बाद कर्मचारी यशवंत और मुनीम दूसरे ग्राहक को जेवर देखने लगे। तभी महिला दुकान से बिना कांटे खरीदे जाने लगी। शंका होने पर जब मुनीम और कर्मचारी ने महिला को दुकान से कुछ दूरी पर रोका तो वह आनाकानी करने लगी। तभी पड़ोसी दुकानदार सोनू वागरेचा पहुंचे और उन्होंने बताया महिला पायजेब खरीदने उनकी दुकान पर भी आई थी। उनकी दुकान से भी एक जोड़ी पायजेब की पट्टी गायब है। उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जब एसआई कनेश ने महिला की तलाशी ली तो जेवर मिल गए, जिसकी कीमत 25 हजार रुपए बताई जा रही है।
Post a Comment