MP NEWS24-मुस्लिम समाज नागदा द्वारा मण्डी थाने में पदस्था थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा एवं उनकी टीम की बहादुरी को लेकर उनका पुष्पहार पहना कर सम्मान किया गया। इस मौके पर मुन्ना लाला, अमजद लाला, युसुफ पहलवान, समरोज लाला, सैयद रहमत अली, नुर साहब, वाहिद लाला, हाजी हनीफ, सादिक भाई, अकरम भाई, हाजी अय्यूब, मोहम्मद शब्बीर कुरैशी, बाबू भाई, साबिर पटेल, नसरुला आजाद सर, मुस्ताक भाई, सरदार भाई, सलीम मामू, अयुब मेव, जावेद इरशाद मेव सहित मुस्लिम समाजजन उपस्थित थे।
Post a Comment