Nagda(mpnews24)। इंडियन आॅयल काॅर्पोरेशन लिमिटेड ने ईण्डेन कम्पनी के ग्राहकों के लिये आईवीआरएस रिफिल बुकिंग के लिये नया नम्बर 7718955555 शुरू कर दिया है। यह सुविधा आज 1 नवम्बर से लागू हो जाऐगी। स्थानीय कंचन गैस सर्विस नागदा डिलर संचालक आशीष जैन ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के मोबाईल नम्बर पंजीकृत है उन उपभोक्ताओं की इस नम्बर पर बुकिंग होगी। अन्यथा उपभोक्ताओं को अपना मोबाईल नम्बर पंजीकृत करना होगा।
जैन ने बताया कि इसी नम्बर पर ग्राहक काॅल कर अपना मोबाईल नम्बर पंजीकृत करवा सकते हैं। मोबाईल नम्बर पंजीकृत करवाते समय उपभोक्ता अपना 16 अंकों वाला एलपीजी (आईडी नम्बर) ग्राहक पहचान संख्या टाईप करनी होगी, उसके बाद एसवी नम्बर उसके बाद आधार प्रमाणीकरण होगा, फिर बुकिंग की प्रक्रिया शुरू होगी और इस नम्बर पर काॅल करने पर पहले से की गई रिफिल बुकिंग की स्थिति की जांच भी की जा सकती है।
Post a Comment