Nagda(mpnew24)। स्थानीय पार्श्व प्रधान पाठशाला भवन में चातुर्मास हेतु विराजित साध्वी श्री मैत्रीकलाश्रीजी एवं साध्वी श्री निरंजनकलाश्रीजी की पावन निश्रा में समाज के नन्हे मुन्ने नौनिहालों द्वारा 45 उपवास के बियासने की तपस्या कर धर्मजागरण का परिचय दिया गया। इसी तपस्या के अनुमोदनार्थ जैन सोश्यल गु्रप के बेनर तले लाभार्थी समाजसेवी श्रीमति कोमलबेन प्रकाशचंद्र चैधरी परिवार द्वारा सभी तपस्वियों का बहुमान कर उनके तप की अनुमोदना की गई।
प्रभु महावीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात् सभी बच्चों का बहुमान एवं लाभार्थी परिवार का बहुमान ग्रुप सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रचन चपलोत द्वारा किया गया एवं आभार मनीष चपलोत ने व्यक्त किया। उपस्थित अतिथि एवं सदस्यों के रूप में ग्रुप अध्यक्ष शरद जैन, झोन कॉर्डिनेटर सुरेन्द्र कांकरिया, सचिव मनीष चपलोत, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश धाकड़, सुनील जैन, राजेन्द्र कांठेड़, प्रकाश जैन सांवेरवाले, दिलीप कांठेड़, विरेन्द्र सकलेचा, संजय मुरड़िया, दिलीप गांधी आदि मौजूद थे।
Post a Comment