Nagda(mpnews24)। रोटरी क्लब नागदा द्वारा शिक्षकों का वर्चुअल कार्यक्रम में सम्मान किया गया। इसी क्रम में रोटरी क्लब के पदाधीकारीगण अनुराग गुप्ता, अल्केश शर्मा, दिनेश दवे, जम्बु सुराणा, मनोज वर्मा, वैभव वाजपेयी द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुॅंचकर संस्था प्राचार्य एवं् विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सनत कुमार व्यास, जनशिक्षक नरेंद्रसिंह रघुवंशी, विद्यालय परिसर की शिक्षिका श्रद्धा भावसार, प्रावि क्रमांक 1 के शिक्षक राजेन्द्र पोरवाल एवम् कन्या विद्यालय परिसर के शिक्षक अशोक कुमार लालावत का सम्मान पत्र भेंट कर के प्रतीकात्मक सम्मान किया गया। उक्त जानकारी रोटरी क्लब सचिव अल्केश शर्मा ने दी।
Post a Comment