नागदा - कोरोना महामारी के चलते सादगी से मनाया मिलादुलनबी पर्व, नहीं निकला जुलुस प्रशासनिक अधिकारियों ने समाजजनों से मुलाकात की
Nagda(mpnews24)। कोरोना महामारी के खतरे के चलते इस पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब (सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम) के जन्मदिवस जश्ने ईद मिलादुन्नबी के पर्व पर मुस्लिम समाजजनों द्वारा निकाला जाने वाला जुलुस इस वर्ष नहीं निकाला गया। समाजजनों द्वारा पर्व को सादगीपूर्ण तरीके से ही मनाया गया। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पूर्व में ही महामारी के खतरे के चलते समाजजनों की बैठक आहुत कर जुलुस आदि नहीं निकालने की बात कही थी। संक्रमण के खतरे के चलते प्रशासन को सहयोग करते हुए समाजजनों द्वारा किसी भी प्रकार के जुलुस आदि को नहीं निकाला। शुक्रवार को नमाज के बाद नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर, थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा आदि ने जामा मस्जिद क्षेत्र में पहुॅंच कर समाजजनों से मुलाकात भी की। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के खतरे के चलते इस वर्ष किसी भी धार्मिक पर्व पर आयोजन नहीं हो पाऐ है। हाल ही में दशहरा पर्व एवं नवरात्रि पर भी किसी भी प्रकार के गरबे आदि के आयोजन पर प्रशासन द्वारा रोक लगा दी गई थी।
Post a Comment