श्रृद्धांजली सभा में समिति सदस्यों ने स्व. श्री जायसवाल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए तथा उन्हें दो मिनिट का मौन रखकर श्रृद्धांजली दी। इस दौरान आयोजित श्रृद्धांजली सभा को संबोधित करते हुए कमलेश भदाले, बसंतसिंह रघुवंशी, रामसिंह शेखावत, कैलाश गांधी ने कहा कि स्व. श्री जायसवालजी ने मंदिर के जीर्णोद्धार का बीडा उठाया गया था जिसको साकार करने में लगे हुए थे। उनके कार्यो को समिति आगे बढाऐगी तथा शेष बचे निर्माण कार्य को जल्द ही पूर्ण किया जावेगा।
श्रृद्धांजली सभा में नरपतसिंह शेखावत, बद्रीनारायण मेहता, नन्दकिशोर चावडा, राधेश्याम प्रजापत, पुनम काका, राजू ठाकुर, कन्हैयालाल पालीवाल, रामसिंह शेखावत, जगदीश प्रजापत, महंत प्रकाशजी, घनश्याम दवे, राजेन्द्र जैन, बद्रीलाल चैहान, दिलीप वाटमोर, आदि उपस्थित थे।
Post a Comment