नागदा - शरद पूर्णिमा पर गोरधननाथजी की हवेली पर आकर्षक साज-सज्जा की गई



Nagda(mpnews24)।   शहर में शरद पूर्णिका का पर्व शुक्रवार को उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वैष्णव संप्रदाय द्वारा गोरधननाथजी की हवेली में आकर्षक साज-सज्जा की गई थी व भगवान का श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर रात्रि 12 बजे श्रीनाथजी की आरती कर पर्व मनाया गया एवं अमृतमयी खीर प्रसादी का वितरण किया गया। शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भजन-किर्तन के आयोजन भी किए गए। कार्यक्रम में गोविन्दलाल मोहता, घनश्याम राठी, अजय राठी, गिरिराज मालपानी, अशोक बिसानी, घनश्याम दवे, राजकुमार मोहता, बंशीलाल राठी, प्रेम पंडितजी सहित बडी संख्या में महिलाऐं भी उपस्थित थी।

इसी प्रकार गुलाबबाई काॅलोनी में भी शरदपूर्णिमा के अवसर पर भगवान की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर यहाॅं महिलाओं ने गरबा भी किया।
शनिवार को भी विभिन्न स्थानों पर शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना कर खीर प्रसादी का वितरण किया गया।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget