Nagda(mpnews24)। कोरोना महामारी के चलते संक्रमित होने से शहर में स्वास्थ्य विभाग एवं स्थानिय प्रशासन द्वारा बनाऐ गए कंटेनमेंट क्षेत्र में से शनिवार को आठ स्थानों के संक्रमित मरीजों के स्वस्थ्य होने पर उनके निवास स्थान पर बनाऐ गए कंटेनमेंट क्षेत्र को खोला गया।
शनिवार को जिन स्थानों पर कंटेनमेंट क्षेत्र खोला गया उनमें 17 अक्टूबर को बनाऐ गए कंटेनमेंट क्रमांक 147, पाडल्याकलां में कंटेनमेंट क्र. 148, 56 ब्लॉक, 151 ई-ब्लॉक, 152 ग्राम रूपेटा व 18 अक्टूबर को बनाऐ गए कंटेनमेंट क्र. 153 चंद्रशेखर मार्ग, 154 इंदिरा चैक, 156 ब्लॉक टापरी, 158 गवर्नमेंट कॉलोनी कुल 8 कंटेनमेंट खोले गए। इस अवसर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजुद थे।
Post a Comment