Nagda(mpnews24)। विद्युत क्षेत्र में किए जा रहे निजीकरण की मांग को लेकर भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय आवाहन पर भारतीय मजदूर संघ एवं पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शिवराजसिंह चैहान के नाम एक ज्ञापन नागदा एसडीएम आशुतोष गोस्वामी को सौंपा।
पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ महामंत्री राजेंद्र पेण्डसे ने बताया कि, महासंघ के राष्ट्रीय आह्वान पर 10 से 16 अक्टूबर तक पोस्टर, सेमिनार, वर्चुअल बैठक, नुक्कड़ नाटक के जरिए संघ सदस्यों द्वारा चेतावनी सप्ताह मनाया गया. वहीं 28 अक्टूबर बुधवार को ज्ञापन सौंपकर मांगों का शीघ्र निराकरण करने की मांग की गई है।मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ की मांगे
ज्ञापन में जिन मांगों का उल्लेख किया गया है उनमें प्रमुख रूप से विद्युत अधिनियम 2020 के जरिए वितरण में निजी क्षेत्रों का प्रवेश बंद किया जाए, विद्युत सुधार कानून 2003 की वर्तमान स्थिति पर श्वेत पत्र जारी किया जाए, विद्युत जैसे संवेदनशील उद्योग के स्थाई कार्य में कुशलकर्मी नियुक्त कर आउटसोर्सिंग, ठेका कर्मियों को लेने पर तुरंत रोक लगाई जाएं. वर्तमान संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए, पूरे देश में एक देश, एक ग्रीड, एक टैरिफ, एक वेतन, सेवा शर्तों को लागू किया जाए, निजी पूंजीपतियों के हाथों में प्राकृतिक ऊर्जा संसाधनों का हस्तातंरण रोके, भारत के ऊर्जा क्षेत्र में सार्वजनिक उपक्रमों में विनिवेश बंद करें।
Post a Comment