Nagda(mpnews24)। नवरात्रि के पावन पर्व के दौरान अष्टमी पूजन के दिन नगर पालिका परिषद द्वारा पेयजल वितरण नहीं किए जाने के चलते शहर के नागरिकों में काफी आक्रोश देखा गया। मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका द्वारा अल सुबह मुनादी करवा कर पेयजल वितरण नहीं होने की जानकारी दी। बताया जाता है कि भार्गव काॅलोनी की टंकी का वाॅल खराब हो जाने के कारण शनिवार को पेयजल का वितरण नहीं हो पाया है। इस पुरे मामले में नपा की घोर लापरवाही भी सामने आ रही है जिसके चलते आए-दिन पेयजल वितरण आदि नहीं होना प्रमुख है। शहर के नागरिकों का कहना है कि नवरात्रि पर्व के दौरान भी नपा अपनी कारगूजारियों से बाज नहीं आई तथा अष्टमी के दिन ही पेयजल वितरण नहीं किया गया, और ना ही पेयजल वितरण नहीं होने की मुनादी एक दिन पूर्व करवाई गई। शहरवासियों का कहना है कि करोडों के बजट वाली नगर पालिका कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर सकती है। वहीं धार्मिक त्यौहारों के दौरान ही पेयजल वितरण नहीं किए जाने से नपा के प्रति नागरिकों में काफी आका्रेश भी देखा गया।
Post a Comment