Nagda(mpnews24)। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व विधायक स्व. रामचन्द्र नवाल के पुत्र प्रकाशजी नवाल का गत दिनों दुःखद निधन हो गया था। स्व. श्री नवाल की स्मृति में उनके परिवार द्वारा गुरूवार को एक आॅक्सीजन सेपरेटर माहेश्वरी समाज को प्रदान किया गया। परिवार द्वारा भेंट किए गए आॅक्सीजन सेपरेटर का उपयोग सांस की बिमारी से ग्रसित मरीज एवं कोविड पेशेंट कर सकते है। आॅक्सीजन सेपरेटर वातावरण से हवा खींच कर सिर्फ आक्सीजन की आपूर्ति संबंधीत मरीज को करता है। उक्त मशीन द्वारा 5 एम.एल. आक्सीजन प्रति सेकण्ड उपलब्ध करवाई जाती है। स्व. श्री नवाल की स्मृति में आक्सीजन सेपरेटर उनकी धर्मपत्नि श्रीमती अन्नपूर्णा नवाल, पुत्र गूंजन नवाल, रंजन नवाल एवं पुत्री सरिता ईनानी द्वारा प्रदान किया गया है।
माहेश्वरी समाज द्वारा उक्त आॅक्सीजन सेपरेटर को गठित कमेटी के माध्यम से उपलब्ध करवाऐगा। कमेटी में वरिष्ठ समाजसेवी झमक राठी, रमेश मोहता, सोनू नवाल सम्मिलित है। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के अशोक बिसानी, गोपाल बजाज, मनोज राठी, रमेश मोहता, गोपाल मोहता एवं परिवारजन उपस्थित थे।
Post a Comment