Nagda(mpnews24)। राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा बेविनार पर एक सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन हास्य, व्यंग्य श्रृंगार और ओज के साथ सम्पन्न हुआ। माँ सरस्वती की मधुर वंदना श्रीमती लता जोशी मुम्बई ने की। स्वागत गीत संचेतना प्रवक्ता सुंदरलाल जोशी सूरज नागदा जंक्शन द्वारा गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष बीके शर्मा के मार्गदर्शन एवं सार गर्भित उद्बोधन ने कवियों में जोश भर दिया। संस्था परिचय एवं प्रस्तावना महासचिव डॉ. प्रभु चैधरी ने प्रस्तुत की। मुम्बई के डॉ. शहाबुद्दीन शेख ने संस्था की गतिविधियों को पटल पर रखा। शिक्षाविद हरेराम वाजपेयी जी ने बेटी की महत्ता पर रचना सुनाकर खूब दाद बटोरी। अध्यक्षता करते हुए श्रीमती सुवर्णा जाधव (मुम्बई) ने भी बेटी को कविता का विषय चुना। सचिव मनीषासिंह एवं समीर शेख की रचनाओं ने तालियां बटोरी। डाॅ. रेणु शर्मा जयपुर, रोहिणी दावरे के गीतों डॉ आशीष नायक की रचना ने गोष्ठी को ऊँचाईयां दी। आभार सुनीता चैहान ने माना, संचालन ममता झा ने किया।
Post a Comment