नागदा - मोहन श्री फाउंडेशन द्वारा बालक के उपचार हेतु 15 हजार का सहयोग प्रदान



Nagda(mpnews24)।   नगर की अग्रणी एवं जरूरतमंदो की सेवा में तत्पर मोहनश्री फाउण्डेशन द्वारा गवर्मेन्ट कॉलोनी निवासी अशोक पिता कन्हैयालाल को उपचार हेतु 15000 रूपये की राशि का सहयोग किया गया।

उक्त जानकारी देते हुए फाउण्डेशन के संचालक मनोज राठी बारदानवाला ने बताया कि गवर्मेन्ट कॉलोनी शिवाजी स्कूल के पीछे निवासी कन्हैयालाल जो कि कुछ समय पहले तक एकदम स्वस्थ था किन्तु पिछले एक वर्ष से आहार नली में कुछ तकलीफ होने से पीड़ित बालक कुछ खा-पी नहीं पा रहा था जिससे उसकी हालत काफी खराब हो गई थी। पीड़ित के पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। फिर भी जैसे तेसे वे बालक का उपचार करवा रहे थे। पांच दिन पूर्व पीड़ित के पिता मोहनश्री फाउण्डेशन के पास मदद हेतु आये थे। क्योंकि बच्चे को उपचार हेतु अहमदाबाद ले जाना था। मोहनश्री फाउण्डेशन के संचालक मनोज राठी ने उनके घर जाकर बालक की स्थिति देखी एवं मदद का निर्णय लिया। बालक के पिता को तुरन्त 15000 रूपये की राशि प्रदान की।
गौरतलब है कि मोहनश्री फाउण्डेशन द्वारा हमेशा ही जरूरतमंद लोगो को सहयोग किया जाता रहा है। मोहनश्री फाउण्डेशन स्व. मोहनलालजी राठी की स्मृति में राठी परिवार द्वारा बिना किसी शासकीय सहायता के संचालित किया जाता है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget