Nagda(mpnews24)। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के जन्मदिन के अवसर पर नागदा युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कमल आर्य एवं विरेन्द्र मालपानी के नेतृत्व में अन्नक्षेत्र में दरिद्रनारायणो को भोजन वितरित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेताद्वय ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान चुनी हुई सरकारे सो रही थी तब राहुल गांधी जी का एक योद्धा लगातार सेवा कार्यो में लगा हुआ था, श्रीनिवास द्वारा लगातार 90 दिन तक गरीबो को भोजन वितरित किया, उनके नेतृत्व में युवा कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे देश मे राशन किट का वितरण किया, प्रवासी मजदूरों को पहुँचने की व्यवस्था की व अन्य कई सेवा कार्य किये , उनसे हमे सेवा करने की प्रेरणा मिलती है आज उनके जन्मदिन को नागदा युवा कांग्रेस द्वारा सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। श्रीनिवास ने युवा कांग्रेस को एक महज एक राजनीतिक संगठन ही नही, बल्कि एक सेवा भावी संगठन के रूप में खड़ा किया है, ताकि युवा सामाजिक जिम्मेदारी भी समझे। इस अवसर पर दिलीप फतरोड, हितेंद्र शुक्ला, गोपाल गुर्जवडिया, नरेंद्रसिंह देवड़ा, मुकेश अहिरवार, चितवन मालपानी आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मोजूद थे।
Post a Comment