Nagda(mpnews24)। महिदपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले नागदा तहसील के 22 गांवो के किसानो को बीमा राशि प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम बुधवार 4 नवम्बर को चंबल तट, नागदा स्थित मुक्तेश्वर महादेव प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिदपुर विधायक बहादुरसिंह चैहान थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक लालसिंह राणावत द्वारा की गई। विशेष अतिथि के रुप में भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप व्यास रहे। पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश धाकड़ भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
इस अवसर पर भैरूसिंह हिड़ी, रणछोड़ गुजराती, विजय जाट, रमेश कुमावत, हरिसिंह चुंडावत, मानसिंह सिसोदिया, सत्यनारायण पाटीदार, रामकिशन पाटीदार, हाकमसिंह चावड़ा, भंवरलाल जाट सहित 22 गांवो के सभी ग्रामीण किसान जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मेहरबानसिंह पंवार ने किया एवं आभार शाखा प्रबंधक बालकृष्ण शर्मा ने माना।
Post a Comment