Nagda(mpnews24)- पूर्व नपा अध्यक्ष द्वारा पहले तो नागदा उद्योग समूह के पिडीत मजदूरो को लगभग पन्द्रह लाख रुपये कि किट प्रदान कर और अब नगर पालिका के करोना कर्मियो को दीपावली के मिठाई वितरण कर सेवा का भाजपा मे एक नया इतिहास रचा है । भाजपा के नागदा नगर के इतिहास मे इस तरह का सेवाकार्य स्वयं क़े पैसो से पहली बार किया गया । नही तो पिछले कई वर्षो से भाजपा सामाजिक धार्मिक एव राजनैतिक कार्यो मे चन्दा वसूली वाली पार्टी के रूप मे पहचानी जाती थी । व्यापारियो और आम जनता से सत्ता के दबाव प्रभाव मे लाखो रुपये वसूली से भारी आक्रोश बना रहता है ।
पूर्व नपाध्यक्ष के इस सेवा कार्य का उन्ही की पार्टी के नेताओ द्वारा भारी विरोध किया जाकर जनता को गुमराह किया जा रहा है । पूर्व नपाध्यक्ष के निजी पैसे से किये गये कार्यक्रम मे अपना हक जमाने कि लालसा से राजनैतिक रूप देकर बदनाम करना चाहते है । होना तो यह चाहिये था कि इस विरोध कि बजाय उनको भी सेवा कार्य करके बडा जबाब देना चाहिये ।
पूर्व नपाध्यक्ष के इस कार्य को नपा चुनाव से जोड़ने वाले कुछ नेता भी संगठन मे वरिष्ठ पद पर है और चुनाव लड़ने कि तमन्ना रखते है । उन्हे भी विरोध करने के बजाय प्रेरणा लेकर सेवाकार्य करना चाहिये ।
Post a Comment