नागदा - जीवदया भावयात्रा निकाली गई एवं गायो को खल,गुड़, चारा व फल खिलाया गया



Nagda(mpnews24)।   प.पु. साध्वी श्री मैत्रीकला श्रीजी एवं तपस्वी साध्वी श्री निरंजनकला श्रीजी की निश्रा में जीवदया भावयात्रा श्री पार्श्वप्रधान पाठशाला भवन रानी लक्ष्मीबाई मार्ग नागदा से एक जुलूस के रूप में निकाली गई। जुलुस के रूप में सभी गोपाल गोशाला पधारे एवं गायों के लिए खल, गुड़, चारा व फल की गाड़ी यात्रा में साथ में चल रही थी। गोपाल गौशाला में साहेबजी की मांगलिक के पश्चात समस्त सामग्री गायों को खिलाई गई एवं पधारे सभी श्री संघ के सदस्यों की प्रभावना की गई। सम्पूर्ण कार्यक्रम के लाभार्थी समाजसेवी श्री मनोहरलाल जी रवि कुमारजी कांठेड़ परिवार रहे।


उल्लेखनीय है महावीर गौ सेवा संस्था विगत कई वर्षों से यहाँ की गौशाला में अपनी सेवाएं दे रहा है। संस्था की और से लाभार्थी कांठेड़ परिवार का बहुमान किया गया। कार्यक्रम में शांतिलाल बोहरा, भूपेंद्र लुणावत, अभय बोहरा, पारस पोखरना, मुकेश बोहरा, दिलीप कांठेड़, सुरेंद्र कांकरिया, हर्षित नागदा, ऋषभ बोहरा, अजय गांग, अजित मारु, भूपेंद्र कांकरिया, अनिल मेहता, कैलाश कांकरिया, अमृत ओस्तवाल, धर्मचंद  चैपड़ा, राजेन्द्र मोगरा, प्रथम कांठेड़, पोतदार माहेश्वरी व महिला मंडल भी उपस्थित था। कार्यक्रम का संचालन मनोज वागरेचा ने किया।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget