Nagda(mpnews24)। प.पु. साध्वी श्री मैत्रीकला श्रीजी एवं तपस्वी साध्वी श्री निरंजनकला श्रीजी की निश्रा में जीवदया भावयात्रा श्री पार्श्वप्रधान पाठशाला भवन रानी लक्ष्मीबाई मार्ग नागदा से एक जुलूस के रूप में निकाली गई। जुलुस के रूप में सभी गोपाल गोशाला पधारे एवं गायों के लिए खल, गुड़, चारा व फल की गाड़ी यात्रा में साथ में चल रही थी। गोपाल गौशाला में साहेबजी की मांगलिक के पश्चात समस्त सामग्री गायों को खिलाई गई एवं पधारे सभी श्री संघ के सदस्यों की प्रभावना की गई। सम्पूर्ण कार्यक्रम के लाभार्थी समाजसेवी श्री मनोहरलाल जी रवि कुमारजी कांठेड़ परिवार रहे।
Post a Comment