नागदा - सर्व ब्राहमण समाज की पहल 300 ब्राह्मण परिवारों को घर-घर पहुंचाएंगे निःशुल्क मिठाई के डिब्बे और दीपक



Nagda(mpnews24)।   सर्व ब्राहमण समाज के संरक्षक गुलजारीलाल त्रिवेदी द्वारा अपने स्वयं के खर्चे से 300 ब्राह्मण परिवरो को उपहार स्वरूप मिठाई का डिब्बा और और मिट्टी के दीपक प्रदान करेंगे। इससे जहाँ हमारे परंपरा का निर्वंहन होगा वही हमारे कुंभकार भाईयो को रोजगार मिलेगा। सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष आनंद दीक्षित एवं महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती निर्मला रावल ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि लॉक डाउन के दौरान भी श्री त्रिवेदी एवं समाज द्वारा चिन्हहित किए गए 300 परिवारों को निःशुल्क राशन किट उपलब्ध कराया था अब उन्हीं परिवारों को दीपावली त्यौहार को देखते हुए उनके घर-घर जाकर समाज के प्रमुख पदाधिकारी दीपावली की शुभकामनाऐं देगे और मिठाई एवं दीपक भेट करेंगे समाज ने निर्णय लिया है कि जरुरतमंद परिवारों के सुख-दुख में समाज उनके साथ खड़ा रहेगा।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget