Nagda(mpnews24)। पूर्वांचल वासियों के महत्वपूर्ण त्यौहार छठ पर्व को मनाने हेतु अनुमती दिए जाने को लेकर पूर्वांचल वासियों ने जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी को सौंपा।
प्रेषित ज्ञापन में अवगत कराया कि पूर्वांचलवासियों का छठ पर्व नहीं महापर्व है, यह पर्व पूर्वांचलवासियों द्वारा नागदा में कई वर्षो से लगातार मनाया जाता रहा है और नागदा में लगभग 40 प्रतिशत नागरिकगण छठ पर्व मनाते हैं। छठ पर्व पर पूर्वांचलवासियों द्वारा चम्बल नदी के घाट पर सूर्यास्त होने पर व सूर्योदय होने पर पानी में खडे होकर सूर्यदेव की आराधना करनी होती है जो घर पर रहकर आराधना करना संभव नही है। साथ ही एक बार उपवास व आराधना भक्ति खण्डित हो जाती है तो उसे पुनः प्रारंभ करना सम्भव नहीं है, जिससे पूर्वांचलवासीयों की आस्था भंग होगी जो हिन्दू धर्म मानने वालों का अत्यधिक अपमान होगा।ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि छठ पर्व मनाने हेतु परिवार से एक उपासक एवं एक सहयोगी नदी के घाट पर जाने की अनुमती प्रदान करें जिससे की भीड भी कम होगी तथा सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन भी हो जाऐगा। समाजजनों ने मांग की कि छठ पर्व की अनुमती प्रदान की जावे। ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत आदि को भी दी जावेगी। इस अवसर पर बडी संख्या में पूर्वांचलवासी उपस्थित थे।
Post a Comment