नागदा - 592 लाख से निर्मित होने वाले खाकचैक मंदिर से रामातलाई रोड का किया भूमिपूजन क्षैत्र के विकास हेतू कई सडकों का निर्माण कार्य कोरोना के पश्चात प्रारंभ - विधायक गुर्जर



Nagda(mpnews24)।   सरकार किसी भी दल की हो यदि जनप्रतिनिधी जागरूक हो तो क्षैत्र के चहुमुंखी विकास को रोका नहीं जा सकता है। उक्त विचार विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने खाकचैक मंदिर से रामातलाई तक 3.15 किमी 592 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सडक का भूमिपूजन धाकड समाज के अध्यक्ष ईश्वरलाल सगीत्रा, मोहनलाल बम्बोरिया, मोहनलाल ठन्ना के आतिथ्य में सैकडों समाजजन व कार्यकर्ता की उपस्थिति में किया गया।

रोड के निर्माण का चुनाव में किया था वादा
श्री गुर्जर ने इस अवसर पर समाजजन को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व इस रोड के निर्माण का वादा किया था वो आज भूमिपूजन कर पूरा किया है। इस मार्ग के बन जाने से रतलाम व अन्य शहरों में आने-जाने में किसानों, व्यापारियों तथा आमजन को काफी सुविधा होगी।

श्री गुर्जर ने कहा कि प्रदेश के 2019-20 के मुख्य बजट में कमलनाथ सरकार द्वारा अपने प्रथम बजट में क्षैत्र की सडकों की सौगात प्रदान की थी जिनका निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होने जा रहा है। जिसमे प्रमुख रूप से रामातलाई (खाचरौद-रतलाम मार्ग) खाकचैक मंदिर मार्ग धाकड धर्मशाला खाचरौद मार्ग, बनवाडा से राजगढ मार्ग, सोनचिडी से सण्डावदा मार्ग, कमठाना से बरथुन मार्ग, निनावटखेडा से किलोडिया मार्ग शामिल हैं।

श्री गुर्जर ने बताया कि इसी प्रकार कंचनखेडी-भैंसोला-बंजारी-श्रीबच्छ-गोठडा रोड,   नागदा-बनबना-बोरखेडा पित्रामल-गुण्डला-परवल-रूद्रहेडा-महिदपुर मार्ग का निर्माण कार्य भी प्रगतिरत है।

श्री गुर्जर ने कहा कि मेरा पूरा प्रयास है कि हर गांव शहर से जुडे ताकि गांवों का समुचित विकास हो सके। आगामी दिनों में क्षैत्र की कई सडकों के प्रस्ताव स्वीकृति हेतू शासन के पास लम्बित है जिसमें पुराने थाने से नरेडी हनुमान तक की रोड सहित अन्य रोडों की स्वीकृति शीघ्र कराई जाएगी ताकि आमजन को इसकी सुविधा मिल सके।

यह थे उपस्थित
इस अवसर पर पीसीसी सचिव अनोखीलाल सोलंकी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, रामलाल मुकाती, संतोष बरखेडावाला, संजय नन्देडा, नारायण मण्डावलिया, गोविन्द मोहता, दुर्गालाल मण्डावलिया, घनश्याम नागर, बाबुलाल पटेल, गोपाल नागर, राधेश्याम नंदेडा, नारायण मेहता, अशोक सागीत्रा, मदन नागर, मंगल नागर, यशवंत किलोरिया, प्रकाश धाकड, लोकेन्द्र मेहता, दिपक धाकड, लक्ष्मीनारायण, अनिल कटारिया, अर्जुन पहलवान, लखन, नागेश्वर पाटीदार सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व धाकड समाजजन उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget