Nagda(mpnews24)। देव प्रबोधिनी एकादशी पर खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भव्य भजन संध्या में 51 किलो का केक काटकर, 56 भोग लगाए व नगर के भजन, संगीत कलाकार, बाबा के सेवार्थी व रंगोली प्रतियोगियों का सम्मान किया।
बुधवार को देव प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर नगर के श्याम परिवार ने खाटू श्याम बाबा का जन्मदिवस धूम धाम से मनाया। जिसमे मेहतवास स्थित खाटू श्याम मंदिर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। दिन में महिलाओं द्वारा आकर्षक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसके बाद शाम 8 बजे से भव्य भजन संध्या मे शृद्धालुगण जमकर झूमे और खाटू श्याम के जयकारें लगाए। आयोजन में रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सभी प्रतियोगियों को श्याम परिवार द्वारा पुरूस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। बाबा के मंदिर सेवार्थीयों को सेवा सम्मान देकर आभार माना। साथ ही वर्ष भर बाबा के भजन व आयोजनो में सहयोग देने वाले भजन व संगीत सेवाकारों को भी स्मृतिचिन्ह भेट कर सम्मानित किया। अभूतपूर्व संगीत आयोजन में श्याम प्रेमीयों देर रात तक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे व भक्ति रस का आनंद लिया। आयोजन का समापन महाआरती व प्रसादी वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर राकेश रघुवंशी, मुकेश मोहता, पंकज नामदेव, पंकज अग्रवाल, शैलेश जालवाल, डॉ. विनोद रावल, रमेश पोरवाल, राघवेंद्र ठाकुर, भरत पाटीदार, आशीष सोनी, राधा पांचाल, स्वाति जैन, गीता गांधी, विरल गुर्जर, शिल्पा शर्मा, वंदना गुप्ता, वर्षा झंवर व श्याम परिवार के सदस्यगण मौजूद रहे। जानकारी निलेश मेहता ने दी।
Post a Comment