Nagda(mpnews24)। ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर डाॅ. कमल सोलंकी ने बताया कि 7 नवम्बर को राष्ट्रीय कैसंर जागरूकता दिवस का आयोजन ब्लाॅक के समस्त हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर पर किया जावेगा। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत जन समुदाय को कैंसर बीमारी के संबंध में जागरूक करने हेतु क्षैत्रिय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ द्वारा जानकारी देते हुए स्वस्थ जीवन शैली पर परामर्श दिया जावेगा। कार्यक्रम के आयोजन में सीएचओ, एएनएम, एमपीडब्ल्यू तथा उपस्वास्थ्य केन्द्र के अन्तर्गत सभी आशा कार्यकर्ता एवं आँगनवाडी कार्यकर्ता सक्रिय सहयोग करेंगे। गतिविधियों का आयोजन कोविड-19 की गाइडलाईन का पालन करते हुए किया जावेगा। जल्दी पहचान और उपचार से कैसंर ठीक हो सकता है। वर्तमान जीवन शैली के कारण कैसंर मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। भारत में यह रोग तेजी से लोगों को अपना शिकार बनाता जा रहा है। कैसंर कई प्रकार का हो सकता है, स्तन कैसंर, सरवाकल कैसंर, लंग कैसंर, मुँह व गले का कैसंर, ब्रेस्ट कैसंर, स्किन कैसंर आदि। कैसंर होने के प्रमुख कारण धुम्रपान, तम्बाकु चबाना, मौटापा, अत्यधिक शराब, शारीरिक तौर से निष्क्रीय रहना आदि। इस अवसर पर लोगों को कैसंर के प्रति जागरूक करते हुए लक्षणांे के आधार पर स्क्रीनिंग कर उनको उचित परामर्श एवं निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।
Post a Comment