नागदा - महावीर इंटरनेशनल ने कोरोना योद्धाओं को मास्क प्रदान किये



Nagda(mpnews24)।   संस्था के अध्यक्ष राजेश गेलड़ा ने जारी प्रेस बयान में बताया कि कोरोनाकाल के 6 माह में महावीर इंटरनेशनल द्वारा जीवदया एवं मानवसेवा के लिये निरंतर सेवाकार्य किये गये। कोरोनाकाल में मूक पशुओं के लिये हरा चारा, खली एवं गुड़ की लापसी का आहार वितरित किया गया। पक्षियों को नियमित मक्का एवं ज्वार डाली गयी। मानव सेवा के रूप में जरूरतमंद लोगों को राशन के किट वितरित किये गये।

इसी श्रंखला में सेवाकार्य को आगे बढ़ाते हुए महावीर इंटरनेशनल द्वारा कोरोना महामारी से आमजन को बचाने हेतु जी-जान से जुटे कोरोना योद्धाओं, नगर पालिका कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, पुलिस विभाग अरविन्द मिल्स बांबे द्वारा निर्मित एन 95 क्वालिटी के 700 मास्क भेंट किये गये।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगर पालिका सीएमओ अशफाक खान, नोडल अधिकारी बसंत रघुवंशी,  पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश धाकड़, जैन सोश्यल ग्रुप अध्यक्ष शरद जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव मनोज वागरेचा ने किया, आभार उपाध्यक्ष हर्षित नागदा ने माना।
इस अवसर पर संस्था के जोन सचिव मनीष ओरा, जोन डायरेक्टर सुनील सकलेचा, जोन डायरेक्टर श्रेणिक जैन, उपाध्यक्ष अभिषेक कोलन, कोषाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश कांठेड़, पुरूषोत्तम पुरोहित, रमेशचन्द्र पाल, मुकेश बोहरा, अमित बम, बाबुलाल डाबी आदि उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget