Nagda(mpnews24)। स्थानिय विद्युत मण्डल के अधिकारियों द्वारा सर्वसाधारण को जानकारी उपलब्ध करवाऐ जाते हुए बताया है कि 5 नवम्बर को 11केवी बस स्टेण्ड फीडर पर अति आवश्यक कार्य होने के कारण बैरछा रोड, महिदपुर रोड, गुलाबबाई काॅलोनी, दयानंद काॅलोनी, मनोहर वाटिका, गांधी ग्राम, श्रीराम काॅलोनी, पुराना बस स्टेण्ड आदि क्षेत्रों की विद्य़ुत लाईन प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक बंद रहेगी। विभाग द्वारा नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।
गुरूवार की शाम एवं शुक्रवार की शाम को नहीं होगा पेयजल वितरणमुख्य नगर पालिका अधिकारी के निर्देशानुसार बुधवार को शहर में मुनादी की गई कि नगर पालिका परिषद द्वारा तकनिकी खराबी आ जाने के कारण गुरूवार की शाम को पेयजल का वितरण नहीं होगा। इसी प्रकार शुक्रवार 6 नवम्बर की सुबह भी पेयजल का वितरण नहीं होगा। नपा द्वारा नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।
त्यौहार के समय पानी एवं बिजली कटौती से नागरिकगण नाराज
वर्तमान में महत्वपूर्ण त्यौहार दीपोत्सव को चंद दिवस ही रह गए हैं। ऐसे में समस्त रहवासियों द्वारा अपने-अपने घरों में त्यौहार के आगमन की तैयारियाॅं की जा रही है तथा साफ-सफाई एवं रंगरोगन का दौर भी चल रहा है। त्योहार की तैयारी के समय विद्युत मण्डल एवं नगर पालिका द्वारा विद्युत एवं पेयजल में कटौती को लेकर रहवासियों ने नाराजगी जाहिर की है। नागरिकों का कहना है कि दोनों ही विभागों को त्यौहार के समय इस प्रकार की कटौती नहीं करना चाहिए।
Post a Comment