Nagda(mpnews24)। मण्डी क्षेत्र से बिरलाग्राम को जोड़ने वाले ब्रिज का नाम चेतक ब्रिज रखने हेतु अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा नागदा द्वारा सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग श्रीमती हेमलता तोमर के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी को ज्ञापन दिया गया।
श्रीमती तोमर ने बताया कि नागदा एवं नागदा के आसपास के क्षेत्र में राजपुत समाज की अच्छी तादाद है और शहर में स्थित उपरोक्त ब्रिज का नाम राजपूत समाज के पुज्यनीय महाराणा प्रताप के शौर्य के साथी चेतक (घोड़ा) के नाम से ब्रिज का नाम चेतक ब्रिज रखा जाना चाहिये। पूर्व में भी नगर की अन्य संस्थाओं के द्वारा एप्रोच रोड़ का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर करने हेतु आवेदन दिया गया है जो कि विचाराधीन है।इस अवसर पर अ.भा.क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग श्रीमती हेमलता तोमर, युवा प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्रसिंह चैहान, नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह डोडिया, संगठन मंत्री श्रीमती मंजूकुंवर डोडिया उपस्थित थे।
Post a Comment