Nagda(mpnews24)। आयुष्मान कार्ड बनाने की सेवा अब लोक सेवा गारण्टी में शामिल कर ली गई है। इससे पात्र नागरिकों को समय पर उपचार मिल सकेगा। साथ ही पैसों के अभाव में अब कोई भी नागरिक उपचार से वंचित भी नहीं रह पाऐगा। लोक सेवा गारंटी से आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा से जोडने के लिए लोक सेवा केन्द्र ने कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। श्रीराम काॅलोनी स्थित लोक सेवा केन्द्र पर जल्द ही यह सुविधा प्रारंभ भी होने वाली है।
गौरतलब है कि लोक सेवा गारंटी से अब तक 463 सेवाओं को जोडा जा चुका है। आयुष्मान कार्ड बनने की सेवा इसमें जुड जाने सह यह 464वीं सेवा होगी। कोरोना काल में नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाऐं उपलब्ध करवाना बेहद जरूरी है। ऐसे में लोक सेवा गारंटी से आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन लिए जाने से जल्द कार्ड बनेंगे साथ ही पात्र नागरिकों को उक्त सुविधा समय सीमा में प्राप्त हो सकेगी। इस योजना के तहत गंभीर रोगी कार्ड के आधार पर बडे शहरों के बडे-बडे अस्पतालों में जाकर भी उपचार करवाया जा सकेगा।मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीराम काॅलोनी स्थित लोक सेवा केन्द्र पर उक्त सुविधा प्रारंभ किए जाने हेतु संपूर्ण तैयारी की जा चुकी है। एक या दो दिनों में उक्त सेवा प्रारंभी भी हो सकती है। सेवा को प्रारंभ करने हेतु विशेष आईडी भोपाल से बन कर आऐगी।
Post a Comment