Nagda(mpnews24)। अखिल भारतीय बलाई महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार के विरूद्ध कांग्रेस नेता प्रेमचन्द गुड्डू द्वारा विवादित टिप्पणी किए जाने पर सोमवार को अभा बलाई महासंघ के नेतृत्व में बस स्टेण्ड पर पुतला दहन किया गया। पुतला दहन में नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश परमार, आकाश संकत, रणछोडलाल गुजराती, संतोष राठौर मालवीय, गोलू डूंगज, विनोद गहलोत, शैलेष चैहान, मनोहर मालवीय, दुर्गेश सोलंकी, जीतू मालवीय, सुजान गेहलोत, विकास निंबोला, भैरू हिन्दल, मनीष परमार, विश्वास गहलोत आदि उपस्थित थे।
Post a Comment