नागदा - विहीप, बजरंग दल ने धरना प्रदर्शन कर हरियाणा जैसी घटना पर रोक लगाने की मांग की निकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग



Nagda(mpnews24)।   हरियाणा में निकिता हत्याकांड को लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा सोमवार को स्थानिय पुराने बस स्टेण्ड पर धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में सरकार से अपराधी को कठोर दंड देने तथा लव जिहाद को लेकर हो रही घटनाओं को रोकने की की मांग की गई।

धरना प्रदर्शन में विभाग धर्म प्रसार प्रमुख जगदीश धाकड,़ जिला अध्यक्ष भंवरलाल धाकड,़ जिला सहमंत्री समरथ सेन, जीतू पांचाल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र पाटीदार, जिला संयोजक जीवन चैधरी, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सोनी, विजय टेपन, मुकेश देवड़ा, प्रदीप पाटीदार, राकेश चैधरी, दीपक चैधरी, मोनू ठक्कर, हेमू चंदेल देवेंद्र सेन, रोशन शुक्ला तथा जिले के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget