Nagda(mpnews24)। रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय पर सेवा भारती की समिति की घोषणा जिला संघचालक ताराचंद्र तंवर द्वारा की गई। जिसमें अध्यक्ष वीरेन्द्रकुमार सकलेचा (किराना व्यवसायी), उपाध्यक्ष जेठालाल पटेल, उपाध्यक्ष विनोद गनेरीवाल, सचिव परेश त्रिवेदी (असिस्टेन्ट जनरल मेनेजर-ग्रेसिम उद्योग), सहसचिव पुनीत मेहता (खाचरौद), कोषाध्यक्ष हितेश कांठेड़ मनोनीत किये गये। समिति के सदस्यों के रूप में कुंजबिहारी गुप्ता, रमेश दुबे, राजेश धाकड़, गिरीजापति दुबे, राहुल गुप्ता बड़नगर, रवि ददरवाल बडनगर, उमेश अग्रवाल की घोषणा की गई। इस बैठक में प्रान्त के सेवा प्रमुख योगेशजी शर्मा, सेवा भारती जिला उज्जैन समिति के सचिव रितेश सोनी, विभाग सेवा प्रमुख शैलेन्द्र डोडिया भी उपस्थित रहे।
Post a Comment