Nagda(mpnews24)। कोरोना संक्रमण से शहर के नागरिकों को सुरक्षित रखने हेतु स्थानिय प्रशासन द्वारा निरंतर कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर अधिकारियों ने कार्रवाई की।
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह से ही प्रशासनिक अधिकारी बस स्टेण्ड पर मास्क नहीं पहनने वालों को समझाईश देकर स्पाॅट फाईन की कार्रवाई को अंजाम दे रहे थे। इसी के चलते 15 लोगों पर मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने की मार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर अरूण दुबे, नपा कर्मचारी उस्मान बेग, यातायात पुलिसकर्मी मुकेश राठौड आदि उपस्थित थे।गुरूवार को फिर मिले चार पाॅजिटिव
गुरूवार को रेंडम कोरोना जांच में चार कोरोना पाॅजिटिव फिर निकले। उसके बाद प्रशासन द्वारा उक्त स्थलों पर कंटेनमेंट एरिया बनाकर संबंधित को उपचार संबंधी सलाह एवं दवाईयाॅं भी उपलब्ध करवाई।
Post a Comment