Nagda(mpnews24)। दशहरा मैदान स्थित हनुमान मंदिर परिसर में रविवार रात को शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। इस मौके पर मंदिर परिसर में संगीतमय सुंदरकाण्ड महाआरती व खीर की प्रसादी का वितरण किया गया। बाबा बाल हनुमान भक्त मंडल के कमल त्रिवेदी, चंचल राठौर द्वारा सुंदरकाण्ड की प्रस्तुती दी गई। इस दौरान कई श्रृध्दालु रामजी के भजन झूम उठे। जिसके बाद रात 12 बजे आरती कर खीर का वितरण किया गया। इस मौके पर पं.अकुर शर्मा, नंदकिशोर मालपानी, अशोक शर्मा, मदनलाल राठौर, कैलाश राठौर, राजकिशोर सिसोदिया, भेरूलाल शर्मा,नारायण पांचाल, श्याम प्रजापत, महेन्द्र माली, रविन्द्रसिंह रघुवंशी आदी मौजूद थे। मंदिर परिसर में एक क्विटंल दुध की खीर वितरित की गई।
Post a Comment