Nagda(mpnews24)। हिन्दू जागरण मंच मालवा प्रांत जिला नागदा के बैनरतले शनिवार को डीजीपी मध्यप्रदेश के नाम एक ज्ञापन सीएसपी मनोज रत्नाकर को सौंपा गया।
प्रेषित ज्ञापन में संगठन के पदाधिकारियों कहा कि 30 अक्टूबर को विधायक आरिफ मसूद द्वारा कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए दो हजार लोगों की भीड जूटा कर इकबाल मैदान में राष्ट्रविरोधी गतिविधि की गई। जिसके अंतर्गत समस्त हिन्दू जागरण मंच ने मांग कि की भारत के मित्र देश फ्रांस के विरूद्ध प्रदर्शन राष्ट्रविरोधी गतिविधियों की श्रेणी में आता है। आंदोलनकारियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही किए जाने की मांग की। इसी प्रकार कोरोना काल में दो हजार की संख्या को एक साथ इकट्ठा कर कोरोना की किसी भी गाईड लाईन जैसे मास्क, फिजिकल डिस्टेंस आदि का पालन न करके हजारों लोगों की जान को खतरे में डालने का प्रयास किया। मैदान में एकत्रित होने वालों के विरूद्ध भी कार्रवाई की जावे।इसी प्रकार प्रोटेम स्पीकर विधायक रामेश्वर शर्मा को जान से मारने की धमकी मिलने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक है। धमकी देने वाले पर भी कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन देते समय शैलेन्द्र सोनी, मंगल कछावा, सोनू प्रजापत, लक्की वर्मा, मुकुल सेन, योगेश जायसवाल, नितिन, सुमेरसिंह पिपावत, गजेन्द्र जैन, प्रकाश जाट, प्रेम राजावत, विशाल, गौतम लश्करी आदि उपस्थित थे।
Post a Comment