Nagda(mpnews24)। मेन्टेनेन्स कार्य के चलते आज रविवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लाईट बन्द रहेगी। विद्युत मण्डल से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी पर्व और वर्षा ऋतु के समापती व नवीन पोल खड़े करने हेतु विद्युत लाईन का मेन्टेन्स करना अति आवश्यक है। इसी के चलते 33केवी मेहतवास उपकेंद्र से उत्सर्जित सभी लाईन सुबह 9 से दोपहर 11.30 तक बंद रहेगी। जिससे पूरे बिरलाग्राम क्षेत्र, मेहतवास , कोर्ट, तहसील, गवर्मेंट कॉलोनी, दुर्गापुरा, इंद्रपुरी कॉलोनी, तहसील, पुलिस कॉलोनी, रेलवे की लाइन, सारे एचटी कनेक्शन, खाचरोद व नागदा वाटर वर्क्स में विद्युत सप्लाय बंद रहेगा।
Post a Comment