Nagda(mpnews24)। बिरलाग्राम स्थित शेषशायी विष्णु मंदिर (बिरला मंदिर) पर अन्नकुट महोत्सव के उपलक्ष्य में भगवान श्री लक्ष्मीनारायण को 56 पकवाना का भोग लगाया गया। यहाॅं दीप पर्व के पश्चात आयोजित अन्नकुट महोत्सव में विशेष पूजा एवं आरती का आयोजन भी किया गया। ग्रेसिम इंडस्ट्रीज के युनिट हेड के. सुरेश ने परिवार के साथ उपस्थित होकर पूजा के आयोजन में हिस्सा लिया। अनेक श्रृद्धालु इस मौके पर मंदिर में उपस्थित थे। ग्रेसिम उद्योग के अधिकारी व कर्मचारी भी परिवार के साथ यहाॅं उपस्थित हुए थे। पूजा एवं आरती के विशेष कार्यक्रम के पश्चात प्रसादी का वितरण उपस्थित श्रृद्धालुओं को किया गया।
Post a Comment