राजस्व विभाग एवं खनीज विभाग के अधिकारियों ने सुबह ही उक्त कार्रवाई को अंजाम देना प्रारंभ क दिया था। गौरतलब है कि प्रतिदिन अल सुबह से ही स्थानीय कोटा फाटक पर दर्जनों ट्रेक्टरों के माध्यम से बिना रायल्टी चुकाए अवैध रूप से लाई गई रेत को यहाॅं विक्रय किया जा रहा था। जिसकी जानकारी अधिकारियों के माध्यम से जिला कलेक्टर तक पहुॅंच गई थी। मामले में दो दिन पूर्व ही तहसीलदार द्वारा एप्रोच रोड पर अवैध रूप से चट्टा बनाकर रेत का व्यवसाय करने वालों पर कार्रवाई करते हुए मार्ग को पुनः प्रारंभ करवाया था। उसके बाद से ही बिना रायल्टी के अवैध रेत के विक्रय को लेकर कार्रवाई की बात कही जा रही थी। बताया जाता है कि अधिकारियों ने 12 से अधिक ट्रेक्टरों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें थाने में खडा करवा दिया है।
बाॅक्स
ट्रेक्टरों पर रजिस्ट्रेशन नम्बर तक नहीं
कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पडा। जिन टेक्ट्रर-ट्रालियों को प्रशासन ने जप्त किया है उनमें से ज्यादातर पर न तो रजिस्ट्रेशन नम्बर है और ना ही कोई अन्य कागजात मिले है। बताया जाता है कि अधिकारियों ने ट्रेक्टर के चैचिस नम्बर आदि को नोट कर कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसको लेकर यातायात विभाग की लापरवाही भी सामने आई है।
Post a Comment