Nagda(mpnews24)। इनर व्हील क्लब नागदा के तत्वाधान में बुधवार को स्थानिय नगर पालिका द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यहाॅं रह रहे वृद्धजनों क दंत परीक्षण, ब्लड जांच एवं शूगर आदि की जांच की गई तथा स्वास्थ्य संबंधी सलाह भी दी गई। शिविर के दौरान उपस्थित क्लब पदाधिकारियों द्वारा वृद्धजनों को कंबल, मिठाई एवं नमकीन आदि भी प्रदान किए। इस अवसर पर रेखा कांठेड, जया राठी, आशा जवेरिया, स्वाती राठौड, डाॅ. शैली सलुजा आदि उपस्थित थी।
Post a Comment