Nagda(mpnews24)। दिव्यांगता के क्षेत्र में देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के रूप में सम्मानित संस्था एवं लायंस आफ नागदा की स्थायी परियोजना संस्था स्नेह द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन बुधवार को प्रातः 9 बजे स्नेह परिसर श्रीराम कॉलोनी में होगा।
स्नेह के परियोजना अधिकारी महेशचन्द्र राठौड़ ने बताया की सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग उज्जैन एवं संस्था स्नेह के संयुक्त तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों के लिए स्नेह की निदेशक डॉ. नैना क्रिश्चियन के नेतृत्व ने खेलकूद प्रतियोगिता के तहत म्यूजिक चेयर रेस, ड्राप द बॉल, रस्सीखेच, 25 मीटर दौड़, वाटर ट्रांसफर बॉय हेंड, लेमन रेस, पिरामिड मेकिंग, हेयर स्टाइल, भाषण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायन, समूह नृत्य, एकल नृत्य, वादन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी, नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर तथा समाजसेवी मनोहरलाल कांठेड उपस्तिथ रहेंगे। स्नेह के संस्थापक पंकज मारू, विनयराज शर्मा, गोविन्द मोहता, रवि कांठेड, विजय पोरवाल, पंकज पावेचा, सुरेन्द्रसिंह चैहान, एवं निर्मल जैन ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
Post a Comment