Nagda(mpnews24)। विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल के पदाधिकारियों ने मंगलवार को नील गाय को मारे जाने की घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम आशुतोष गोस्वामी को सौंपा।
ज्ञापन में विहीप, बजरंग दल पदाधिकारियों ने कहा कि 26 नवम्बर को रात्रि में नील गायों को मारा गया जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गई। उन्होंने कहा कि घटना स्थल का दौरान करने पर प्रतित होता है कि नील गाय की हत्या गले पर धारदार से की गई है। उन्होंने कहा कि झिरन्या गांव के पास में भी नीलगाय की हत्या पूर्व में की गई थी जिसका प्रकरण भी बिरलाग्राम थाने में दर्ज है, जिसमें अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पदाधिकारियों ने मांग कि उक्त मामले को प्रशासन गंभीरता से ले तथा आरोपीयों को कठोर कार्रवाई की जावे अन्यथा संगठन को आंदोलनात्मक कार्रवाई करना होगी जिसकी जिममेदारी शासन, प्रशासन की होगी।ज्ञापन प्रेषित करते समय विहीप प्रखण्ड मंत्री दीपक चैधरी, सुरेश सोनी, राकू चैधरी, मोनू ठक्कर, दीपक चैधरी, रमेश प्रजापत, देवेन्द्र सेन, हिमू चंदेल, राम गोपाल परमार, संजय यादव, महेश सोनी, ओम कुमावत, प्रतिक सोनी आदि उपस्थित थे।
Post a Comment