Nagda(mpnews24)- नगर पालिका में कार्यरत सफाई कर्मचारी, पेयजल वितरण ऑपरेटर एवं नगर सुरक्षा समिति सदस्य का मान सम्मान नागदा प्रकाश नगर वार्ड 22-23 के नागरिकों की ओर से मंगलवार को किया गया।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी में अपनी सेवाएं निरंतर प्रदान करने वाले कर्मचारियों को दीपावली मिलन समारोह के दौरान पूर्व पार्षद सीएल वर्मा के जन्मदिवस पर प्रकाश नगर गली नंबर 2 दुर्गा माता मंदिर प्रांगण पर भारत सरकार सामाजिक न्याय मंत्रालय हिंदी सलाहकार समिति सदस्य कवि बीएल परमार, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश रघुवंशी, विजन पब्लिक स्कूल संचालक बालाराम परमार के सानिध्य में किया गया।सम्मान समारोह के दौरान महिला सफाई कर्मचारियों का पूर्व पार्षद शांतिदेवी प्रजापत, श्रीमती रमा वर्मा, श्रीमती चैधरी ने कंकू तिलक माल्यार्पण सम्मान-निधि के साथ स्वागत किया। सफाई कर्मचारियों के हेड लालचंद का स्वागत नागरिकों द्वारा किया गया नगर के नगर सुरक्षा समिति प्रभारी भारत सिंह सिंगर के साथ पधारे सभी सदस्यों का स्वागत इस अवसर पर किया गया।
इस अवसर पर श्री राम कॉलोनी, आदिनाथ कॉलोनी, अमलावदिया रोड के पेयजल वितरण ऑपरेटर आदि का स्वागत समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम के दौरान ही पूर्व पार्षद श्री वर्मा का जन्म दिवस सभी सेवारत कर्मचारियों के बीच मनाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता श्री परमार, श्री रघुवंशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण विगत 8 माह से चल रहा है, हम लोग हमारी चिंता कर रहे थे लेकिन इन कर्मचारियों ने सभी शहरवासियों की चिंता करते हुए संपूर्ण नगर की सफाई व्यवस्था, पेयजल वितरण व्यवस्था को बाधित नहीं होने दिया, साथ ही नगर सुरक्षा समिति ने पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नगर की सुरक्षा में सहयोग दिया।
कार्यक्रम में नारायणसिंह बेस, रणवीरसिंह चैहान, सुरेश पांडे, नर्मदा शंकर जोशी, उमाशंकर, हरनामसिंह रघुवंशी, मुकेश भारद्वाज, रामचंद्र मीणा, मोहनलाल चैहान, केएल सोनी, राजू राठौर, घनश्याम प्रजापत, सुरेश शर्मा, हीरालाल मीणा, प्रदीप व्यास, मनोज, विजय, रवि रघुवंशी आदि बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे। सम्मान समारोह में पत्रकार बंधुओं का भी स्वागत किया गया संचालन एवं आभार सीएल वर्मा ने व्यक्त किया।
Post a Comment