Nagda(mpnews24)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर नगरीय निकाय निर्वाचन को लेकर कांग्रेस की बैठक स्थानिय जीवदया मानव सेवा समिति हाॅल में आहुत की गई। बैठक का शुभारंभ भगवान श्री गणेश एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधीजी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। बैठक में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमल पटेल, पीसीसी निकाय प्रभारी विरेन्द्र सोलंकी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी, ब्लाॅक अध्यक्ष विरेन्द्र गुर्जर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल द्वारा सभी कांग्रेसजनों से आगामी निकाय चुनावों को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में मतदाता सूचीयों के त्रुटिपूर्ण प्रकाशन होने का मुद्दा कांग्रेजनों ने प्रमुखता से उठाया। जिस पर सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों अपने-अपने वार्डो की सूचीयों की सुक्ष्मता से जांच कर त्रुटियों में सुधार करवाने की बात कही गई। साथ ही कांग्रेसजनों ने सभी से एकजुट होकर निकाय चुनाव में हिस्सेदारी करते हुए जीत का परचम लहराने की बात कही। इस अवसर पर संगठन के मण्डलम् अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी के अलावा बडी संख्या में कांग्रेसजन आदि मौजुद थे।
Post a Comment