Nagda(mpnews24)। गुर्जर, गायरी, पाल, धनगर समाज के शहर अध्यक्ष विशाल गुर्जर, सचिव अजय गुर्जर के नेतृत्व में गुर्जर समाज के युवाओं द्वारा बैरछा रोड पर बनाऐ जाने वाले मटन, मछली मार्केट के निर्माण पर विरोध दर्ज करवाया।
अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी को ज्ञापन प्रेषित करते हुए गुर्जर समाज के पदाधिकारियों एवं समाजजनों ने कहा कि नगर पालिका द्वारा बैरछा रोड पर भूमि चिन्हित कर मटन, मछली मार्केट बनाने की योजना बनाई जा रही है, जिससे समाजजनों को आपत्ति है क्योंकि जहाॅं भूमि चिन्हित की गई है उसके पास ही भगवान देवनरायण का मंदिर स्थापित है तथा सगस महाराज का मंदिर भी स्थित है और पास ही रहवासी बस्ती है इस कारण यहाॅं मछली, मटन मार्केट बनाना उचित नहीं होगा। सभी समाजजनों ने अपनी आपत्ति प्रस्तुत की। ज्ञापन प्रेषित करते समय पवन गुर्जर, ईश्वर गुर्जर, अनिल गुर्जर, दिपेश गुर्जर, राजेश गुर्जर, दिनेश गुर्जर, दीपक गुर्जर, महेश गुर्जर, आशीष गुर्जर आदि उपस्थित थे।
Post a Comment