Nagda(mpnews24)। खरीफ 2019 की फसल अतिवृष्टि के कारण 70 से 75 प्रतिशत तक सोयाबीन की फसल खराब हो चुकी थी, तत्कालीन कांग्रेस सरकार के राजस्व मंत्री गोविन्दसिंह राजपुत को विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने पत्र लिखकर व मुलाकात कर किसानों को राहत प्रदान करने हेतु सर्वे कराने का आग्रह किया था, जिसके फलस्वरूप् नागदा व खाचरौद तहसील के किसानों को शासन से मुआवजा स्वीकृत करवाया था व आगामी सर्वे के आधार पर बीमा कम्पनी को भी अगवत करवाकर बीमा क्लेम के प्रकरण बनवाये गये थे। इन किसानों को 18 अक्टूबर को शासन ने बीमा क्लेम की राशि स्वीकृत कर उज्जैन में मुख्यमंत्री ने किसानों के खाते में डालने की औपचारिकताऐं की थी, लेकिन डेढ माह बीत जाने के बाद भी करीब एक हजार किसानों को जो पात्र हैं दोनों तहसील के उन्हें बीमा क्लेम की राशि नहीं मिली है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैं के जिला प्रबंधक व विधायक दिलीपसिंह गुर्जर को अवगत करवाकर पात्र किसानों के खाते में शीघ्र बीमा राशि जमा करवाने हेतु जिलाधीश को पत्र भेजा है, ताकि किसानों को रबी फसल में उत्पादन के खर्च कर सकें। साथ ही स्वीकृत वर्ष 2019 की मुआवजे की 75 प्रतिशत शेष राषि भी वितरण करने का आग्रह किया है। यह जानकारी पूर्व मण्डी डायरेक्टर अर्जुनसिंह पंवार ने दी।
Post a Comment