Nagda(mpnews24)। दिव्यांगता के क्षेत्र में देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के रूप में सम्मानित एवं लायंस आफ नागदा की स्थायी परियोजना संस्था स्नेह एवं सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग उज्जैन द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनों के लिए खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम स्नेह परिसर श्रीराम कॉलोनी में संपन्न हुआ। विश्व दिव्यांग दिवस कार्यक्रम में खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ स्नहे के संस्थापक लायन पंकज मारू, लायन अजय गरवाल, लायन निर्मल जैन ने हरी झण्डी दिखा कर किया। स्नेह की निदेशक डॉ. नैना क्रिश्चियन के नेतृत्व में प्रतियोगिताओं में दिव्यांगजनों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीता।
यह रहे विजेता
खेलकूद प्रतियोगिता के तहत लेमन रेस में धनाक्षी चैहान, बॉल थ्रो में दक्ष प्रजापत, 25 मीटर दौड़ में पवन बडवानिया, डिस्पोजल पिरामिड पुरुष वर्ग में अंकित सेन एवं महिला वर्ग में धनवंतरी सक्सेना, रस्सीखेच में मोहित जटिया, हीना सांवरिया, आशुतोष, कुंज भावसार, गौरव प्रजापत, चेयर रेस में कृष्णा राठौर, हेयरस्टाइल में स्वाती जांगिड, वाटर ट्रांसफर थू्र हेंड में पुष्कर दर्कुनिया, अयान, दुर्गाशंकर एवं लाली सिसोदिया, तथा सुईधागा प्रतियोगिता में अजय चंद्रावत ने स्वर्ण पदक जीता।
इसी प्रकार नागेश्वर चैहान, प्रदीप भाटी, अयान खांन, खुशी सवासिया, धनाक्षी चैहान, आयुषी, शिवा, करण सिलावट ने रजत पदक एवं लक्ष्मी हरारे, ऋषभ चैहान, फरजान शेख, फातिमा बी, कुलदीप सिंग, अभिषेक कंठा ने प्रतियोगिताओं में कांस्य पदक अर्जित किये।
सांस्कृतिक प्रतुतियों के तहत तबला वादन में हिम्मत सोलंकी, एकल गायन में आदित्य मेहता, समूह नृत्य में उषा पाल, श्रुति निषाद, एकल नृत्य में ओमप्रकाश प्रजापत ने स्वर्ण पदक एवं नीरज बम्बोरिया, रमेश पर्वत, अजय जैन राहुल पांचाल, संजना पोरवाल ने रतज पदक तथा अरुण गिरी, मोहित, अंकित व गणेश चैहान ने कांस्य पदक आर्जित किये।
बाॅक्स
अतिथियों किया पुरस्कार वितरण
विश्व दिव्यांग दिवस पर आयोजित इन खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम के विजेताओं को अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी, नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर, समाजसेवी रवि कांठेड, लायंस क्लब नागदा ग्रेटर अध्यक्ष विनयराज शर्मा एवं लायन अजय गरवाल ने पुरुस्कृत किया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर किया द्य स्नेह के बच्चों ने प्रार्थना गीत की प्रस्तुती दी। अतिथियों का स्वागत स्नेह के रिषभ चैहान, सलोनी भाटी, फरजान शेख, लाली सिसोदिया ने किया ने किया द्य स्वागत उद्बोधन एवं विश्व दिव्यांग दिवस की विस्तृत जानकारी संस्थापक पंकज मारू ने दी।
यह थे उपस्थित
कार्यक्रम का संचालन परियोजना अधिकारी महेशचंद्र राठौड़ एवं आभार लायन विजय पोरवाल ने माना। इस अवसर पर लायन झमक राठी, सलीम खान, शशांक सेठिया, राजेश मोहता, अशोक बिसानी, श्यामलाल चैहान, बॉबी बंसल, रमेशचन्द्र केरवार, सौरभ मोहता, तेजपाल जावेरिया, अभिभावकगण, स्टाफ, सहित अनेक दिव्यांगजन, गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारगण उपस्तिथ थे।
Post a Comment